3 मई तक लॉकडाउन में नहीं चलेंगी परिवहन निगम की बसें

लखनऊ।3 मई तक पूरे देश में घोषित किए गए लॉकडाउन के चलते परिवहन निगम ने अपनी बसें न चलाने का फैसला किया है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुपालन ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने सभी क्षेत्रीय व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिए हैं। प्रबंध निदेशक ने आदेश में कहा है कि 3 मई तक रोडवेज बसों का संचालन तो नहीं किया जाएगा, लेकिन कोरोना की रोकथाम के तहत आपातकालीन संचालन के लिए जिला प्रशासन के लिखित रूप से मांग करने पर बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए डिपो पर न्यूनतम कर्मचारियों की मौजूदगी रहनी चाहिए। उन्होनें कहा कि एक हफ्ते बाद स्थितियों की फिर से समीक्षा की जाएगी। साथ ही समय-समय पर दिशा निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सभी डिपो व कार्यशालाओं व बस स्टेशनों पर नियमित रूप से साफ- सफाई की जाएगी। दूसरी तरफ, परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बीएस-4 वाहनों का 30 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करना था।