कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना वायरस के चलते सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत अब 3 मई तक जनपद लाकडाउन रहेगा। उन्होंने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अच्छे कार्य के लिए प्रशांसा की तथा सभी को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि पहले की भांति आगे भी प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक फल, सब्जी, दूध, किराना आदि की दुकाने खुलेगी। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि पान मसाला, गुटखा आदि पर रोक लगायी गयी है फिर भी चोरी छिपे बिक रहा है इस पर कडाई से रोक लगायी जाये तथा जो दुकानदार बेच रहा है उसके उन्होंने कहा कि अब लाकडाउन पार्ट 2 प्रारंभ हो गया है इसके चलते लोग बाहर से आने की भी संभावना हो सकती है जिसके तहत सभी लोग पूरी नजर रखेगे तथा किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी फील्ड लेबल के अधिकारी खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाये। गह रखे की अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर गुटखा, तम्बाकू बन्द होने के बावजूद कोरोना महामारी के दौरान चोरी पिछे कई दुकानदारों द्वारा बिक्री की जा रही है। उन्होने कहा कि गुटखा खाने वाला व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर थूकता है जिसके कारण कोरोना वायरस महामारी के चलते अधिक फैलने की आशंका है। जिलाधिकारी ने कहा कि फील्ड लेबल के अधिकारी इस पर पैनी निगाह रखे यदि कोई व्यक्ति गुटखा, तम्बाकू का सेवन करते या दुकानदार द्वारा ब्रिकी की जाती है तो महामारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने फील्ड लेबल के अधिकारी व कर्मचारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा खाते पाया जाता है तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि जो स्वास्थ्य से कर रख ले तथा अपने डाक्टरों को भी मास्क, सैनेटाइजर आदि देते रहे तथा किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। उन्होने जिला अस्पताल अधीक्षक को निर्देशित किया कि जितने भी लोग क्वारंटाइन होकर वापस भेजे जा रहे है उन पर भी नजर रहनी चाहिए। सम्बन्धित जो सामग्री लेनी है उसे ले
गुटखा, तम्बाकू बेचने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही : जिलाधिकारी